Logo
बस्तर में अयोध्या की तरह राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। राम मंदिर को बनाने के लिए आदिवासी समाज के सदस्य और पूर्व विधायक राजा राम तोडेम ने अपनी डेढ एकड़ जमीन दान में दी है।

जगदलपुर- श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। क्योंकि 500 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, इससे पहले 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू किया गया है। इसके बाद कलश यात्रा निकाली जाएगी। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में अयोध्या की तरह राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। राम मंदिर को बनाने के लिए आदिवासी समाज के सदस्य और पूर्व विधायक राजा राम तोडेम ने अपनी डेढ एकड़ जमीन दान में दी है। इस मसले पर उनका कहना है कि बस्तर में धर्मांतरण को रोकना है और आदिवासियों को आस्था से जोड़ना है। 

इस जगह बनने वाला है मंदिर... 

भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल में कुछ वक्त दंडकारण्य में बिताया है। उसी इलाके को अब दक्षिण बस्तर के नाम से जाना जाता है। यहां की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी के किनारे बसे घाटलोहंगा गांव में भगवान राम का मंदिर बनने वाला है। 

कब खरीदी थी जमीन...

आपको बता दें, जगदलपुर से घाटलोहंगा गांव की दूरी करीब 10 किमी है। राजा राम तोडेम ने साल 2003 में यहां करीब 1 एकड़ 38 डिसमिल जमीन खरीदी थी। उन्होंने उसी समय मन बनाया था कि यहां भगवान श्री राम का मंदिर बनाया जाएगा। लेकिन उस वक्त उनके पास उतने पैसे नहीं थे। इसलिए यह कार्य पूरा नहीं हो पाया था। 

हनुमान मंदिर बनाया गया था...

साल 2007 में जमीन के एक हिस्से में हनुमान जी का मंदिर बनाया गया। इस इलाके में हनुमान जी का यह पहला मंदिर है। राम मंदिर निर्माण कार्य से पहले हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। राजा राम तोडेम की माने तो हनुमान मंदिर के नाम से ट्रस्ट बना हुआ है, जिसका और विकास होना है। इसके लिए करोड़ों रुपए लगेंगे। इसलिए उन्होंने कहाकि, जो भी भक्त सहयोग करना चाहते हैं, वे इसी ट्रस्ट में दान कर सकते हैं। 

Hanuman Mandir
2007 में हनुमान मंदिर किया गया था स्थापित

हम करेंगे सहयोग...

घाटलोहंगा गांव के रहने वाले ग्रामीण ने कहा कि, मंदिर बनाने के लिए हम मदद करेंगे। हम अयोध्या नहीं जा पाएंगे तो यहां अयोध्या की तरह बनने वाले मंदिर में दर्शन कर लेंगे। 

लगातार धर्मांतरण हुआ...

पिछले कई सालों से लगातार धर्मांतरण हो रहे हैं। जिस गांव में मंदिर बनाया जाना है, उसी के पास वाले इलाकों में धर्मांतरण हुआ है। जिसके चलते कई आदिवासियों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। 

श्री राम से जुड़ी कहानियां बताई जाएगी...

रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 से 100 मीटर की दूरी पर मंदिर बन रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य करीब 3000 वर्ग फीट में किया जाएगा। खास बात यह है कि, अयोध्या में बने भगवान श्री राम के मंदिर की तरह स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। इसके अलवा इस मंदिर में भगवान राम के वनवास काल के वक्त बस्तर से जुड़ी कहानियों को चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से बताया जाएगा। 
 

5379487