रायपुर।  पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा बीए द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 45 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हो सके हैं अर्थात आधे से अधिक छात्र इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं। यह पहली बार नहीं है, जब रविवि में छात्रों के नतीजे इतने खराब रहे हो। इस वर्ष बीकॉम और बीएससी की भी कई कक्षाओं में आधे से अधिक छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं। 

रविवि द्वारा आयोजित बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 14 हजार 361 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 6 हजार 462 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। 4 हजार 3 छात्र अनुत्तीर्ण हैं तथा 3 हजार 688 को पूरक श्रेणी में रखा गया है। 208 छात्रों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं तो वहीं 310 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। इस तरह से 55 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में असफल हो गए हैं। परिणाम रविवि द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र निर्धारित अवधि में पुनर्मूल्यांकन अथवा पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सीबीएस के परिणाम घोषित

रविवि द्वारा सेंटर फॉर बेसिक साइंस में संचालित इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम पंचवर्षीय एमएससी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। परिणाम की घोषणा के बाद काउंसिलिंग तथा प्रवेश 10 जून से प्रारंभ कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई गई है। आरक्षण नियमों का पालन करते हुए वर्गवार कटऑफ नंबर जारी कर दिए गए हैं। गणित व जीवविज्ञान समूह में अनारक्षित 9 सीट, ओबीसी 3, अनुसूचित जनजाति 6 तथा अनुसूचित जाति 2 सीट निर्धारित है। इस प्रकार गणित समूह में 20 तथा जीवविज्ञान समूह में 20 सीटों में प्रवेश दिया समूह जाएगा। प्रवेश के समय सभी आवश्यक मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य है। शेष 20 पेमेंट सीट की काउंसिलिंग संबंधी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।