रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ज़ोर-शोर तैयारी चल रही है. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन ग्राम पंचायत धनसुली के इंजीनियरिंग सरपंच प्रत्याशी तारण कुमार चेलक ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद बाराडेरा धाम में पूजा - अर्चना किया। नामांकन रैली के दौरान गांव के लोगों ने जगह-जगह फुल मालाओं,तिलक वंदन कर स्वागत किया है।
ग्राम पंचायत धनसुली के इंजीनियरिंग सरपंच प्रत्याशी तारण कुमार चेलक ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। नामांकन रैली के दौरान गांव के लोगों ने जगह-जगह फुल मालाओं,तिलक वंदन कर स्वागत किया है। @RaipurDistrict @BJP4CGState @INCIndia #GramPanchayatDhansuli pic.twitter.com/MLlThXbPA0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 4, 2025
सरपंच प्रत्याशी तारण कुमार चेलक ने कहा कि, हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के हर नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और रोजगार के मुद्दों पर गंभीर काम करने की जरूरत है, और मैं इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
ग्राम पंचायत धनसुली के इंजीनियरिंग सरपंच प्रत्याशी तारण कुमार चेलक ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। नामांकन रैली के दौरान गांव के लोगों ने जगह-जगह फुल मालाओं,तिलक वंदन कर स्वागत किया है। @RaipurDistrict @bjp @INCIndia #Dhansuli pic.twitter.com/wDG6kJ7YAp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 4, 2025
सही चुनाव-बड़ा बदला
उन्होंने ने कहा कि, वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। हर व्यक्ति को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। एक वोट में ही इतनी ताकत होती है कि वह सत्ता भी पलट सकता है, सरकार बदल सकती है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।