Logo
लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई और नाले में पलट गई, जिसके बाद बस की ठोकर लगने से तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई।

रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़- मध्य प्रदेश के अमरकंटक से वापस आते हुए माड़ीसरई जा रही बस से जनकपुर मनेंद्रगढ़ शहडोल तिराहे में दो लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई और नाले में पलट गई, जिसके बाद बस की ठोकर लगने से तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर तिराहे में यह बड़ा हादसा हुआ है। जहां बस ड्राइवर नशे की हालत में बस को चलाते हुए अमरकंटक से माड़ीसरई जा रहा था। जनकपुर के तिराहे में एक अंडा का दुकान लगाया हुआ व्यक्ति जहां दो लोग मौके पर थे। उन दोनों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई और नाले में पलट गई, जिसके बाद तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हालांकि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों में प्रहलाद बैगा,  मोहम्मद सलीम और जोहन शामिल है।

विधायक ने दी श्रद्धांजलि...

भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए है। वहीं इस घटना को लेकर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा ने बताया कि, बस ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। 

अचानक बहुत तेज से आवाज आई...

बस यात्री प्रमोद तिवारी ने बताया कि, मैं सो रहा था, अचानक बहुत तेज से आवाज आई और मेरे बाया हाथ की कंधे में ऐसा लगा कुछ आकर गिरा और मुझे बहुत जोर से चोट आई थी। तब मेरी आंख खुली है और मैंने देखा कि बस पलटी हुई है... 

बीएमओ ने क्या बताया...

बीएमओ राजीव कुमार रमन ने बताया कि, बस मनेद्रगढ़ तिराहे में पलट गई है। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और जो 60 से  70 लोग बस में सवार थे। उनमें से कुछ लोगों को चोट आई है। जिनका इलाज जारी है। 

5379487