Logo
सरगुजा जिले के नेशनल हाईवे 43 के पास कंटेनर और बोलेरो की आमने-सामने भिड़त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के नेशनल हाईवे 43 के पास कंटेनर और बोलेरो की आमने-सामने भिड़त हो गई। कंटेनर में आग लगा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार  के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी का है।  

रोड किनारे खड़ी महिला को कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

वहीं 21 फरवरी को धमतरी जिले के सांकरा में एक तेज रफ्तार स्वीप्ट कार ने रोड किनारे खड़ी महिला को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृत महिला सोंढूर के तरफ से आने वाली बस से उतरकर रोड किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज रफ्तार कार CG 04  HB 7481 ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया महिला का नाम पता की कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा कि, कार उमरगांव निवासी तुलसी सार्वा का है उनके नाबालिक पुत्र गाड़ी को धुलवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान सांकरा के नंदी चौक के पास खड़ी एक अधेड महिला को ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। 

5379487