संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धान से लदी ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला दिया। हादसे में विजय मल्लाह की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों और आक्रोशित लोगों ने रायपुर-जबलपुर NH-30 में मिनीमाता चौंक के पास चक्काजाम कर दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली का है। यहां पर आज सुबह 10 बजे धान से लदी ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला था। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद  बड़ी संख्या में महिलाएं उग्र प्रदर्शन कर रही है। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सकरी पुल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है।

सड़क पर प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित ग्रामीण

स्कॉर्पियो ने कई लोगों को ठोका 

वहीं दुर्ग के महिंद्रा शोरूम के पास से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां पर नई स्कॉर्पियो चला रहे ड्राइवर ने 5 से 6 बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिनका सुपेला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला सुपेला थाना इलाके का है।