आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। सड़क हादसों में बीते दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर हादसों की वजह लापरवाही से गाड़ी चलाना या हेलमेट न लगाना है। लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने कहा कि, लगातार पेट्रोलिंग पॉइंट लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चलानी कारवाई भी लगातार जारी है। 

दरअसल, यह पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र का है। जहां के बुजुर्ग देवा घासी 58 वर्ष रविवार के शाम लगभग 7 बजे महादेव त्यौहार मनाने कुड़केल सलहयाडीह अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने बगीचा रोड केनापारा बिलासपुर के पास पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद से आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया।  

मैनपाट जा रहे युवक की मौत 

दूसरी घटना सरगुजा धौरपुर के ग्राम चेऊरपानी निवासी रामा अपनी साली के साथ मैनपाट के पेंट जा रहे थे। इसी दौरान लालमाटी बासेन सड़क में खड़ी पिकअप से जा टकराया। इस दौरान रामा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाद पिकअप मौके से फरार हो गया वहीं हादसे में युवती का दाहिने हाथ में फैक्चर हो गया है। जिसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भिजवाया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है

लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से लोगों में भय 

वेलकोटा में शनिवार को बतौली लैगू निवासी दीपक यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। जिससे पूरा बतौली क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं से दहशत का माहौल है।अंबिकापुर से पत्थलगांव एनएच - 43 के बतौली में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। दो दिनों में दो युवक सहित एक बुजुर्ग की मौत गई। जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण लोगों की जान चली जा रही है।