संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में छात्रों का नाली साफ करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र स्कूल परिसर में कचड़ा साफ करते और नाली साफ करते दिख रहे हैं। वीडियो में शिक्षकों की लापरवाही को भी देखा जा सकता है जो बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे नाली साफ़ करवा रहे हैं। वीडियो मैनपाट ब्लॉक के मिडिल स्कूल पैगा का बताया जा रहा है।
अंबिकापुर। स्कूल के बच्चों को शिक्षक पढ़ाने के बजाए नाली और कचरा साफ करा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। #ChhattisgarhNews #ambikapur pic.twitter.com/FLv2d9ILNQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 18, 2024
अश्लीलता की पाठशाला
वहीं बीते दिनों जिले में स्कूल परिसर में छात्रा से अश्लील हरकत कर वीडियो बनाने वाले चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी का छात्रा से अश्लील हरकत करते हुए चपरासी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में की दोनों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले को भी आरोपी बनाया है। यह मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का था।
छात्रा के साथ कर रहा था अश्लील हरकत
जिले के अंदरूनी इलाके के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में चपरासी का छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य बीएल मंडावी ने 10 दिसंबर को चपरासी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जिसमें चपरासी प्रकाश साहा ने कहा कि, परिजनों के बीमार होने पर छात्रा रो रही थी, इसलिए उसे गले लगा समझा रहा था। चपरासी ने छात्रा को बहन बताया था।
डीईओ ने किया था जांच टीम का गठन
बता दें कि कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी इलाके के एक हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी बेशर्मी की हदें पार कर छात्रा से बेखौफ होकर अश्लीलता करते नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ था। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने तत्काल कोयलीबेडा खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है और जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई बात कही जा रही है।
ग्रामीणों में नाराजगी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्कूल में अश्लीलता का वीडियो सामने आने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है।