Logo
बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी विकासखंड साजा में द्वितीय मेगा पालक शिक्षक बैठक शनिवार को सम्पन्न हुआ।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी में द्वितीय मेगा पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पालकों से बच्चों के त्रैमासिक आकलन पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही कक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाले 6वीं से तीरथ और मीनाक्षी, 7वीं से विशंभर,अंजली कक्षा 8वीं के रश्मि और सुधा को ईनाम स्वरूप पेन दिया गया।

bemetra

शिक्षकों ने पालकों को अपार आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षकों ने नवरात्री में देवी मां के नौ रूपों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। इस मौके पर बच्चों ने बहुत सुंदर और मनमोहक गरबा नृत्य की प्रस्तुति की गई।

इसे भी पढ़ें... शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण : सिखाया गया आसान तरीकों से बच्चों को गणित कैसे पढ़ाएं

 ये लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर प्रधान पाठिका गायत्री जोगी, शिक्षिका सरोज साहू, नीलम देवांगन, कमलेश्वरी साहू की सहभागिता रही है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश टंडन, सुनील साहू, मनोहर खरे, संतूराम, मंजू, रामेश्वरी, दूरपति, दुलारी, सुरेश साहू अन्य उपस्थित थे। 

 

 

CH Govt hbm ad
5379487