Logo
सोंनतरई सड़क पारा में एक हादसा हुआ,जिसमें पसरा तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे घटनास्थल।

अम्बिकापुर। अम्बिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंनतरई सड़क पारा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पसरा तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।  कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली आस्था केरकेट्टा अपनी सहेली के साथ शाम करीब 5 बजे तालाब में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। सहेली ने घटना की जानकारी गांववालों को दी, लेकिन समय पर कोई गोताखोर उपलब्ध नहीं हो पाया।

विधायक और निज सचिव की सक्रियता

घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे। गोताखोर की अनुपलब्धता के चलते विधायक के निज सचिव लखन सिदार ने साहस दिखाते हुए स्वयं तालाब में उतरकर बालिका के शव को खोज कर बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ें...थ्रेसर मशीन की चपेट में आई महिला : धान मिसाई के दौरान बेल्ट में फंसी, मौके पर हुई मौत

ग्रामीणों में शोक, प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतका के परिवार और गांववाले गहरे सदमे में हैं। प्रशासन की प्रतिक्रिया घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि तालाब के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम क्यों नहीं थे। समय पर गोताखोर की व्यवस्था न होना भी प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।

jindal steel jindal logo
5379487