Logo
ओडिशा में गांजा की खेती बड़े पैमाने पर होती है। वहां से छत्तीसगढ़ के रास्ते देशभर में इसकी तस्करी होती है। प्रदेश के कई जिलों को पर कर गांजा कवर्धा तक पहुंच गया था।

संजय यादव -कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पुलिस लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग पाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों के पास 10 क्विंटल और 50 किलो गांजा बरामद किया गया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।  

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक एक टाटा ट्रक में भूंसे के बीच गांजा छुपाकर ओडिशा से आगरा ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह पर चेंकिग पाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक कोरुकवाकर चेक किया तो उसमें 10 क्विंटल 50 किलो गांजा भूंसे के बीच छुपाकर रखा होना पाया गया।

एसपी पहुंचे थाने, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्देश

गांजे की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक पल्लव भी चिल्फी थाने पहुंचे। उन्होंने ट्रक ले जा रहे दो लागों से पूछताछ भी की। ट्रक में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें गांजा समेत ट्रक आगरा में छोड़ने को कहा गया था। हालांकि ट्रक के साथ जो दो लोग पकड़े गए उन्होंने खुद को राजस्थान का निवासी बताया है। पूछताछ के बाद एसपी ने चिल्फी थाने के स्टाफ को पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करने को आदेशित किया।

5379487