Tirupati Balaji Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार (8 जनवरी) को दर्शन के लिए टोकन बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें करीब चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। भगदड़ तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार पर मची।
पुलिस ने 4 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टी की
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ तब मची जब सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि भगदड़ में कुल श्रद्धालुओं की मौत हुई, जिसमें तीन महिला और एक पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं।
Watch: A stampede broke out in Tirupati after a dispute over Vaikuntha Dwara Darshan ticket issuance, leaving several injured. The injured were taken to a nearby hospital for treatment pic.twitter.com/VJRxOHJSuL
— IANS (@ians_india) January 8, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन के लिए टिकट काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के लिए कहा गया। लाइन में आगे खड़े होने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए। इससे कई लोगों को दम घुट गया।
भगदड़ की घटना पर सीएम ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदर पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान मची भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।