Logo
दिल्ली पब्लिक स्कूल जुनवानी रोड दुर्ग के स्पोर्ट्स डे सैलिब्रेशन-2024 का बुधवार को समापन हुआ।

भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल जुनवानी रोड दुर्ग के स्पोर्ट्स डे सैलिब्रेशन-2024 का बुधवार को समापन हुआ। आयोजन में वनमंत्री केदार कश्यप प्रमुख रूप से शामिल हुए। समारोह में कवि और सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के पूर्व डीन डॉ. हरिओम पवार, पद्मश्री डॉ. सुनील जोशी, आईएनएच और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। वन मंत्री कश्यप ने कहा कि गुरु घासीदास की जयंती जैसे पवित्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पैरेंट्स ने भी भाग लिया। स्कूल का खेल की दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है। पढ़ाई का उद्देश्य नौकरी तक ही सीमित न हो, बच्चों में टैलेंट हो तो वह अपना मार्ग स्वयं ढूंढ लेंगे। उन्होंने आयोजन के लिए पूरे डीपीएस परिवार को बधाई दी। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बालक-बालिकाओं ने आकर्षक मार्चपास्ट और देश की एकता को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह को डॉ. हरिओम पवार, डॉ. सुनील जोशी और डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने भी संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीपीएस मैनेजिंग कमेटी के मेंबर एच बत्रा, सात्विक सिंधु, डीपीएस जुनवानी के प्राचार्य यशपाल शर्मा उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : वार्डों के आरक्षण का होगा एलान, सभी वर्गों की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित

विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान

डॉ. सुनील जोगी ने खेल दिवस 2024 की सराहना करते हुए कहा कि,  शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत स्पष्ट है। डॉ. हरिओम पंवार ने कहा कि डीपीएस दुर्ग जैसे स्कूल में अध्ययन करने के लिए छात्र बहुत भाग्यशाली हैं। डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। अरावली हाउस को मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ हाउस और खेल स्पर्धाओं में भी समग्र सर्वश्रेष्ठ हाउस चुना गया। समापन समारोह के समापन की घोषणा के साथ स्लो मार्च के बाद स्कूल का झंडा प्रिंसिपल को सौंप दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष गगन इंदर सिंह विर्दी, जोहरा हुसैन ने किया। फील्ड डिस्प्ले के स्मार्ट छात्र एंकर शरण्या गुप्ता और अयान जयसवाल थे।

डॉ. द्विवेदी ने अतिथियों का व्यक्त किया आभार

आईएनएच और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम के समापन समारोह में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से मंत्री केदार कश्यप, डॉ. हरिओम पंवार और पद्मश्री डॉ. सुनील जोशी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष डीपीएस दुर्ग द्वारा खेल उत्सव का आयोजन किया जाता है। स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। खेल जीवन का अभिन्न अंग है, इससे हमें मानसिक और शारीरिक लाभ मिलता है। इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ कौशल विकास की दिशा में भी कार्य किया जाना वर्तमान समय की जरूरत है।

5379487