Logo
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से स्टाफ नर्स की स्कूटी चोरी हो गई। स्कूटी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हो गई। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से स्टाफ नर्स की स्कूटी चोरी हो  गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया। स्कूटी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हो गई, जिसमें अज्ञात चोर स्कूटी का लॉक तोड़ता दिख रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

ऑटोमेशन आर्ट के ऑफिस में शार्ट सर्किट से एसी ब्लास्ट, दो की मौत

इधर, राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑटोमेशन आर्ट के ऑफिस में शार्ट सर्किट से एसी ब्लास्ट हो गया। हादसे में वहां मौजूद दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ऑटोमेशन आर्ट संचालक और एक युवती शामिल है। घटना के बाद मौके पर जांच करने पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है। घटना देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है।

इसे भी पढ़ें... रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : जिला खनिज अधिकारी ने सील किया दो चैन माउंटेन, 3 हाईवा भी जब्त 

मिली जानकारी के अनुसार, ऑफिस के दूसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट के कारण एसी ब्लास्ट हो गया। हादसे में आरिफ मंजूर खान और मुस्कान उर्फ मशात खान की मौत हो गई। जांच में पता चला कि, ऑफिस का दरवाजा ऑटोमैटिक था इस वजह से लॉक हो गया। आगजनी के बाद दोनों बाहर नहीं निकल पाए और धुएं के कारण उनका दम घुटने लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। 

ऑफिस का शीशा टूटकर चकनाचूर 

बताया जा रहा है कि, ऑफिस में तीन एसी लगे हुए थे, उसमें से एक में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि, ऑफिस की बालकनी में लग शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया। गनीमत रही की ऑफिस के नीचे कोई बच्चा नहीं खेल रहा था वरना वह भी हादसे का शिकार हो जाता। 

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पड़ोसी घटनास्थल की ओर पहुंचे और आगजनी देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी। 
 

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487