Logo
पेंड्रा की एक छात्रा ने अपने जन्मदिन पर परिजनों के सहयोग से राहगीरों को हेलमेट बांटा और उन्हें यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। 

आकाश पवार-पेंड्रा। अपने जन्मदिन पर हेलमेट वितरण करने वाली मरवाही की छात्रा शताक्षी तिवारी को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गुड समैरिटन के रूप में सम्मानित किया। 

दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक की पहल पर कई जगहों को हेलमेट जोन घोषित किया गया है। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत जीपीएम पुलिस लगातार लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक कर रही है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाइश के साथ ही हेलमेट का भी वितरण किया जा रहा है। 

शताक्षी तिवारी ने परिवार के सहयोग से बांटे हेलमेट 

इससे प्रेरणा लेकर मरवाही की होनहार छात्रा शताक्षी तिवारी ने अपने सोलहवें जन्मदिन पर अपने परिवार के लोगों के सहयोग से राहगीरों को हेलमेट बांटे और उन्हें यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। जिसके बाद जिले भर में छात्रा की सराहना की जा रही है। 

SP Bhavna Gupta honored the student
एसपी भावना गुप्ता ने किया छात्रा का सम्मान

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने छात्रा को किया सम्मानित

जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को मिली तो उन्होंने बालिका के प्रयास की सराहना की। इसके बाद उन्होंने गुड समैरिटन के रूप में अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए छात्रा शताक्षी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया।

jindal steel jindal logo
5379487