जितेन्द्र सोनी -जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते एक सगे चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की सर धर से अलग कर बलि चढ़ा दी। शव को चूल्हा में झोंक दिया। मामले के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।
जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में #अंधविश्वास और #तंत्रमंत्र के चलते एक सगे चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की सर धर से अलग कर बलि चढ़ा दी। @JashpurDist #Chhattisgarh #murder @SpJashpur pic.twitter.com/nHs4trrn5g
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 35 वर्षीय रामप्रसाद नाग है। वह ग्राम छातासराई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और आए दिन अपने भाई से विवाद करता था। परिवार और गांव के कुछ लोग इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं।
जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में #अंधविश्वास और #तंत्रमंत्र के चलते एक सगे चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की सर धर से अलग कर बलि चढ़ा दी। @JashpurDist #Chhattisgarh #murder @SpJashpur https://t.co/K5g9aChkKu pic.twitter.com/ohdoyLYeG2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
जादू टोना करने वाले के संपर्क में आया होगा आरोपी
स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपी के संपर्क में कोई जादू टोना वाला आया होगा था, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया होगा। इसी के चलते उसने अपने ही भाई की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में #अंधविश्वास और #तंत्रमंत्र के चलते एक सगे चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की सर धर से अलग कर बलि चढ़ा दी।@JashpurDist #Chhattisgarh #murder @SpJashpur pic.twitter.com/FiF4tppCEt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
घटना के दिन आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था
बताया जा रहा है कि, आरोपी के भाई और परिवार में पहले से विवाद चल रहा था, इसलिए पुलिस इसे आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। मासूम की मां रीता नाग अपनी इकलौती बेटी को इस तरह खोने के बाद बदहवास है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची के कटे सिर को घर में बने पूजा चूल्हे पर रखकर तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि, घटना के दिन आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।