नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 16 साल के नाबालिग की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। नाबालिग युवक बकरी चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया हुआ था, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिग मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशनपुर बैगापारा निवासी हैं। वह बकरी चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया हुआ था, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेल कैटेनरी लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा
वहीं रेल कैटेनरी लाइन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। युवक खड़ी माल गाड़ी के ऊपर चढ़कर कोयला चोरी कर रहा था। इसी दौरान वह कैटेनरी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे युवक का हाथ और पैर बुरी तरह से झुलस गया। हादसे के बाद परिजन युवक को लेकर सूरजपुर जिला अस्पताल पहुँचे। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आपको बता दें कि, रोज जान हथेली पर रख कर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रेलवे बोगीयों से कोयले की चोरी करते है।