Logo
सूरजपुर जिले में पुलिस ने चार चोरियों का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों का समान भी बरामद किया गया है। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर  जिले में पुलिस ने चार चोरियों का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लाखों का समान भी बरामद किया गया है। इस चोरी का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। जिसकी मदद से चोरी का खुलासा किया जा सका है। 

दरअसल, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में एसईसीएल सुरक्षा अधिकारी और नगर पंचायत सीएमओ सहित चार जगहों पर चोरी हुई थी। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरियो का खुलासा किया हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने- चांदी के जेवरातों सहित 8-10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया हैं। वहीं चोरी मे इस्तेमाल बाइक और कार को भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों मे से एक कबाड़ तस्कर तो दो सोने- चांदी के व्यापारी है। 

इसे भी पढ़ें...  मनोरमा राइस मिल सील : बिचौलिओं के पास धान बेचने की मिली थी शिकायत, मौके पर एक ट्रक को भी पकड़ा

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा 

जहां पुलिस ने बताया कि, कबाड़ तस्कर, व्यापारी, नाबालिगों के साथ मिलकर अन्य लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सोने- चांदी के व्यापारी ने इन्हें जहरीला स्प्रे उपलब्ध कराया था। जिन्हें चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय किसी के जग जाने पर इस्तेमाल करना था।

5379487