Logo
सरगुजा जिले के दर्रीपारा में बुधवार को दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

संतोष कश्यप -अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दर्रीपारा में बुधवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आदित्य प्रताप सिंह ने शिकायत में बताया जा रहा है कि,  रॉयल्टी का पर्ची बनाने के लिए सत्यम सिंह को 90 लाख रुपए दिए हैं। बुधवार को सत्यम सिंह ने उस रुपए को लेने के लिया बुलाकर अपशब्द कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मारपीट कर ईंट, पत्थर, खप्पर, स्टंप के मारने लगे जैसे - तैसे कर जान बचाकर भागे।  इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई।  

इन लोगों के खिलाफ हुई शिकायत दर्ज 

इस लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के नारायण सिंह, हिमांशु सिंह, सुशांत सिंह, मयंक सिंह, चंदन सिंह, ललित सोनी, निकेत चौधरी, नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 115 (2) तथा 191 (2) के तहत प्राथमिकी की है।

इसे भी पढ़ें...उपसरपंच चुनाव में बवाल : दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल 

शांति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों ने किया था पैदल मार्च 

बता दें कि, दर्रीपारा में बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। एक पक्ष के विशाल साहू, अमन मिश्रा सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ बुधवार को ही प्राथमिकी की गई थी। घटना के बाद माहौल इतना गरमा गया था कि शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया था।

jindal steel jindal logo
5379487