Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व फौजी के बेटे की शादी में उस समय खलल पड़ गया जब खाने का ठेका लेकर भी हलवाई नहीं पहुंचा। वह तीन लाख रुपये एडवांस ले चुका था। संपर्क न होने पर गुरुग्राम से 8 लाख रुपये में दूसरा कैटरर बुलाया गया। लगभग ढाई महीने चक्कर काटने के बाद अब आरोपी कैटरर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पूर्व फौजी के साथ बेटे की शादी में धोखाधड़ी : रेवाड़ी में एक शादी में खाने के ठेके के एडवांस पैसे लेने के बावजूद कैटरर नहीं आया। दूल्हे के पिता व पूर्व फौजी ने केस दर्ज न होने पर एसपी को शिकायत की। इसके बाद थाना सदर पुलिस ने एक कैटरर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि कैटरर तीन लाख रुपये एडवांस लेने के बावजूद क्यों नहीं आया। 

4 लाख में ठेका, 3 लाख एडवांस दिए

एसपी को प्रेषित पत्र में मेजर बोड़िया कमालपुर निवासी रिटायर्ड सूबेदार उदयभान ने बताया कि गत वर्ष 10 दिसंबर को उनके बेटे की शादी थी। लगन प्रोग्राम 8 दिसंबर को बूढ़पुर के पास एक वाटिका में था। उसने कंकरवाली निवासी कैटरर राकेश मेहता को शादी में खाना तैयार करने का ठेका 4 लाख रुपये में दिया था। उन्होंने लगभग 3 लाख रुपये की राशि अग्रिम भुगतान के लिए दे दी थी। शादी में 1300 से 1500 लोग और लगन समारोह में 400 से 500 लोगों का खाना तैयार करने की बात हुई थी। मेन्यू भी फाइनल हो गया था। 

इमरजेंसी में गुरुग्राम से डबल रेट में बुलाया कैटरर

उदयभान ने आरोप लगाया कि खाना तैयार करने वाले दिन राकेश हलवाई नहीं पहुंचा। उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। घर जाकर पूछताछ करने का प्रयास किया तो वह अपने घर पर भी नहीं मिला। हलवाई नहीं आने से उनकी इज्जत दाव पर लग गई थी, जिस कारण उन्हें गुरुग्राम से 8 लाख रुपये में हलवाई बुलाना पड़ा। सूबेदार मेजर ने आरोप लगाया कि कैटरर के कारण उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया। शादी के दिनों में मानसिक परेशानी भी हुई। 

शिकायत के बावजूद डीएसपी ने एक्शन नहीं लिया

सूबेदार मेजर उदयभान ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत 7 जनवरी को डीएसपी को दी थी, परंतु उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। एसपी ने शिकायत को कार्रवाई के लिए सदर थाने भेज दिया। सदर थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर कैटरर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच के लिए आरोपी की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी कैटरर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे काबू करते हुए पूछताछ की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : अब अमित सैनी रोहतकिया का गाना यूट्यूब से हटा : मासूम शर्मा के बाद सैनी का आया नंबर, सीएम नायब सिंह के हैं बेहद करीबी

5379487