Logo
प्रार्थना के दौरान उदंड छात्रों को अनुशासन सीखाते हुए शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश सिंह ने एक छात्र को भरे मंच में थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहने लगा।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शिक्षा व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है। अधिकारियों की निगरानी के अभाव में शिक्षकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली का है। यहां पर मंगलवार सुबह के समय प्रार्थना के दौरान उदंड छात्रों को अनुशासन सीखाते हुए शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश सिंह ने एक छात्र को भरे मंच में थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, प्राथना सभा में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाला छात्र प्रीतम कुमार को सही तरीके से बाल नहीं कटवाने को लेकर शिक्षक ने भरे मंच में थप्पड़ जड़ दिया। इसके अलावा सबके सामने अपशब्द कहकर टीसी देने तक की धमकी दे दी। इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल प्रसन्ना एक्का भी मंच पर मौजूद थी। 

घटना के बाद से छात्र-छात्राओं में दहशत

घटना के बाद से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है। शिक्षक के अभद्र व्यवहार से कक्षा 12 वीं का छात्र डर से स्कूल भी नहीं जा रहा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- जिला शिक्षा अधिकारी

वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

5379487