Logo
जशपुर जिले के पत्थलगांव में आवारा सांड ने आतंक मचाया। लड़ते हुए दो सांड ने तीन दुकानों को तोड़ दिया। राहगीर अपनी जान बचाकर भागने लगे। 

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में आवारा सांड ने आतंक मचाया। लड़ते हुए दो सांड ने तीन दुकानों को तोड़ दिया। इस दौरान वहां पर खड़ी कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

दरअसल, पत्थलगांव में बीच सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए। उनकी लड़ाई से लोगों में दहशत का माहौल है। लड़ते-लड़ते उन्होंने तीन दुकानें तोड़ दी। वहीं वहां खड़ी कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीर भी बाइक छोड़ अपनी जान बचाकर भागने लगे। 
 

5379487