प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ के नगर पालिका परिषद रतनपुर क्षेत्र में आवारा मवेशियों के आतंक से लोग परेशान हो रहे है। जिससे नगर में लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं एक गम्भीर अवस्था में अपोलो में भर्ती है। तहसीलदार शिल्पा भगत की मदद से सांड को क़ाबू किया गया है।
रतनपुर की सड़कों और चौराहों में आवारा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है, जिसके चलते आम जन खतरे में है। बीते दिनों करैहापारा निवासी मदन सोनी और गोविंद तम्बोली सहित तीन लोगों को एक आवारा मवेशी ने पीछे से जाकर जबरदस्त टक्कर मारते हुए पटक दिया। अचानक हुए हमले से दोनों बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गए।
इसे भी पढ़ें... ट्रक में भरकर ले भागा सामान : चल रहा था बहुउद्देशीय हाल बनाने का काम, महाराष्ट्र में पकड़ा गया आरोपी
आवारा मवेशियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई
वहीं बड़ी बाजार में सब्जी खरीद रही रजहापारा निवासी रमा सिंह को बाजार में एक आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया। जिसके चलते उनके कमर हाथ और पीठ में चोंटे आई है। उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। आवारा मवेशियों के आतंक को देखते हुए तहसीलदार के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने एक बदमाश सांड को पकड़ा है। अफसरों का कहना है कि, आवारा मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।