जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छह महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने 32 हजार नगदी बरामद किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य तमता मेला में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पत्थलगांव SDOP ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि, तमता गांव निवासी भानू प्रताप सिदार में शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि, उसने मेले में जूता, चप्पल का दुकान लगाया था। इस दौरान चोर उसके और आस- पास के दुकानों से कपड़ा, बर्तन, मनिहारी सामान समेत पैसों पर हाथ साफ कर गए। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद चोरों ने चोरी करना स्वीकार किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सामान समेत 25 हजार 190 रुपये को भी बरामद किया।
इसे भी पढ़ें.....कार्यशाला : नशे के बढ़ते मामलों पर चर्चा
सामान और पैसे हुए थे चोरी
इसी प्रकार दूसरे अन्य प्रकरण में ने प्राथिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि, वह बच्चों के साथ तमता मेला देखने गई थी। मेला में बच्चों के लिए खिलौना खरीदते वक्त दुकानदार को रुपये देने के लिए अपने बैग में देखी तो उसमे रखा 75 सौ रुपये नहीं था। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस ने महिला समेत 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसके बाद चोरों ने चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के रुपये को बरामद किया।
आरोपियों को भेजा गया जेल
14 से 17 जनवरी के बीच आयोजित तमता मेला में महिलाओं के गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था इस दौरान उन्होंने दुकानदारों के यहां से चप्पल, जूता समेत बर्तन चोरी किए थे। भीड़भाड़ जगह में जाकर वारदात करते हैं। पुलिस ने दोनों गिरोह से 32 हजार 500 रुपये नगदी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों प्रकरण में 6 महिला समेत 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।