रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर आईएएस अधिकारी हरीश एस को पीएम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह अवॉर्ड सुकमा कलेक्टर रहते वहां के समग्र विकास के लिए किए गए कामों के लिए दिया जाएगा। वहीं धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। इन दोनों अधिकारियों को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे।
आईएएस अधिकारी हरीश एस ने सुकमा कलेक्टर रहते हुए जिले के समग्र विकास के लिए कई कैटेगिरी में काम किए थे। पीएम अवार्ड के लिए जिन 8 क्राइटेरिया के तहत कामों को देखा जाता है उन सभी क्राइटेरिया में वे फिट बैठे और इससे अधिकतम काम उन्होंने सुकमा में कलेक्टर रहते हुए करवाया था। उन्हें होलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट ( समग्र विकास) के लिए हरीश एस को यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। उन्हें अवॉर्ड के लिए चयनित करने की जानकारी का पत्र भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने राज्य सरकार को यह पत्र भेजा है।