रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। एग्जाम के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा- मेरे प्यारे बच्चों, मैं आपको अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं...लोकसभा चुनाव से पहले भाजापा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए 9 मार्च को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इसके अलावा राज्य में क्या खास होगा, उस पर हरिभूमि के पैनी नज़र रहेगी। अब छत्तीसगढ़ की तमाम छोटी- बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक पर पढ़ सकते हैं।

CG में शुक्रवार को कहां क्या हुआ?  Live updates  

12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से : सीएम ने परीक्षार्थियों से कहा- ऑल द बेस्ट, यहां पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे प्रश्नपत्र

आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है, ऐसे में बच्चों को मोटिवेशन की जरूरत महसूस होती है। इसलिए सीएम साय ने बोर्ड एग्जाम देने वाले सभी बच्चों से कहा कि, मेरे प्यारे बोर्ड परीक्षार्थी बच्चों, मैं आपको अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

मिशन-11 के लिए BJP ने ताकत झोंक दी है। इसी तैयारी बेहतर बनाने के लिए 9 मार्च को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे किसान महासम्मेलन को संबोधित करने के लिए यहां पर आएंगे। 

सीएम ने पीएम का किया आभार व्यक्त : हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को मिली इतनी राशि, देखिए लिस्ट

केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को 4,842 करोड़ की राशि मिली है। जिसके लिए सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार आभार व्यक्त किया है। CM विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है। 

सीएम विष्णुदेव साय कैंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए 29 फरवरी को दिल्ली गए हुए थे। आज वे दिल्ली से रायपुर वापस आ गए हैं। 

छत्तीसगढ़ के 3 शहरों में ED की दबिश: दो पूर्व मंत्रियों के करीबियों के घर पड़ा छापा, एक जनपद CEO से भी पूछताछ

छत्तीसगढ़ में ED की टीम ने एक बार फिर से दबिश दी है। शुक्रवार की सुबह ED की तीन अलग-अलग टीमें तीन शहरों में पहुंचीं।