Logo
आरंग के पास 7 जून को गौ तस्करी के आरोपी 3 युवकों की मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है। इन युवकों के नदी में कूदते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के आरंग के पास 7 जून को गौ तस्करी के आरोपी 3 युवकों की मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है। इन युवकों के नदी में कूदते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

रविवार की बड़ी खबरें 

गो तस्करों की मौत मामले में नया मोड़ : वीडियो में ट्रक रोककर महानदी में कूदते दिख रहे  युवक, लगा था माब लिंचिंग का आरोप : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के आरंग के पास 7 जून को गौ तस्करी के आरोपी 3 युवकों की मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है। इन युवकों के नदी में कूदते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक : सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं और नीतियों पर दिया प्रभावी प्रजेंटेशन : भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक रविवार को भी जारी रही। इस बैठक में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए।

आईईडी की चपेट में आए नाबालिग की मौत : अस्पताल में चल रहा था इलाज, हैवी ब्लड लॉस के चलते गई जान : बीजापुर में आईईडी की चपेट में आए नाबालिग बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 10 साल के हिड़मा कवासी की हैवी ब्लड लॉस के चलते मौत हो गई। उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार : छत से टपकता पानी, बिजली के तार खुले और अंधेरे में काम करते हैं स्वास्थ्यकर्मी : दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है। छत से पानी टपक रहा है। फर्श पर पानी बिखर गया है। वहां पर रखे कीमती मशीनों में भी पानी भर गया है, जिससे वे खराब हो रही हैं।

कलेक्टर ने लिया स्कूल का जायजा : बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के सफल प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के सभी गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय विद्यालयों हेतु प्रति विद्यालय में शासन के अधीनस्थ जिले के प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को मेंटर नियुक्त किया गया है।

केके रेलामार्ग पर लैंड स्लाइड : पहाड़ों से लगातार गिर रही चट्टानें, 31 जुलाई तक रायगड़ा से घूमकर आएगी नाइट एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर केके रेलामार्ग पर लैंड स्लाइड हो गया है। जिसके कारण नाईट एक्सप्रेस 31 जुलाई तक रायगड़ा से घूमकर आएगी। यहां पर 2 दिन से लगातार बारिश की वजह से पहाड़ों से चट्टानें गिरती हुई नजर आ रही है। ऐसे भयाभय हालात देखकर कई पैसेंजर ट्रेन पर रोक लगानी पड़ रही है। 

5379487