Logo
विधायक देवेन्द्र यादव की न्यायिक रिमांड आज ख़त्म होगी। सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक होगी, सदस्य बनाने को लेकर होगी चर्चा।

छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं। 

विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज रही खत्म हो रही है। न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद आज बलौदाबाजार न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। देवेंद्र यादव की तरफ से भी जमानत के लिए आवेदन लगाया गया है ।10 जून को बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट-एसपी ऑफिस में हुई थी हिंसा और आगजनी की घटना। 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक: आज सुबह11.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक है। जिसमें देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन की रूपरेखा तय होगी। बैठक में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत तमाम कांग्रेस विधायक मौजूद रहेंगे। 24 अगस्त को होना है कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रदर्शन। वहीं 22 अगस्त को कांग्रेस ईडी दफ्तर का घेराव करेगी ।

भाजपा की अहम बैठक: सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की अहम बैठक आज होगी। बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी। सुबह 11.00 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक आयोजित होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सदस्यता अभियान को लेकर होगी चर्चा सदस्य बनाने को लेकर लक्ष्य तय किया जाएगा ।

5379487