रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
शुक्रवार की बड़ी खबरें
सेक्स स्कैंडल मामले में फरार पत्रकार गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले के चर्चित सेक्स स्कैंडल और ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्रकार आशीष शुक्ला ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें अपने आप को सरेंडर करने की बात कह रहा है। इस मामले में अभी पुलिस पत्रकार से पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में कई बड़े नाम सामने आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि, पूर्व में भी इस मामले में एक पुलिस आरक्षक समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि, इस मामले में संलिप्त एक और महिला आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। पढ़िए पूरी खबर...
पिता की लाश पड़ी रही, संपत्ति के लिए बेटों में जमकर मारपीट
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुजुर्ग पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने से पहले दो बेटे संपत्ति के बंटवारे को लेकर भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, बात मारपीट तक आ गई। दोनों भाई लहूलुहान होकर थाना पहुंचे। कोतवाली थाना प्रभारी और समाज के वरिष्ठ लोगों की समझाइश के बाद दोनों भाइयों ने पिता के शव का अंतिम संस्कार किया। पढ़िए पूरी खबर...
पिता ने की बेटे की हत्या
छत्तीसगढ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक सनकी पिता ने अपने 10 साल के बेटे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और गन्ने के खेत में फेंक दिया। बेटी ने इसका विरोध किया तो उस पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया। हादसे में आरोपी की बेटी गंभीर रूप से घायल है। पढ़िए पूरी खबर...
आबकारी विभाग का एक्शन
रायपुर जिले की शासकीय शराब दुकानों में ओवर रेटिंग पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग अब एक्शन मोड पर आ चुका है। इसके तहत विभाग में ओवर रेट पर शराब बेचने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों के दौरान विभाग ने जिले की विभिन्न शराब दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने की जांच की। इस दौरान 70 कर्मचारियों को ओवर रेट पर शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पढ़िए पूरी खबर...
एपी त्रिपाठी की जमानत खारिज
शराब घोटाला तथा माइनिंग घोटाला को लेकर गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की गई। शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी की ईडी की स्पेशल कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। शराब घोटाला मामले में ईओडब्लू द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा की स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक रिमांड अवधि 13 दिनों तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। शराब घोटाला तथा माइनिंग घोटाला को लेकर गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की गई। शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी की ईडी की स्पेशल कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। पढ़िए पूरी खबर...
पांच लाख के इनामी नक्सल दंपत्ति का समर्पण
नारायणपुर पुलिस के प्रयास और शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुतुल एरिया कमेटी के एक नक्सल दंपति ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, संगठन के सप्लाई टीम का कमांडर सोनवा उर्फ डोसेल सलाम और कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्या आरती सलाम ने आत्मसमर्पण किया है। सोनवा संगठन में पिछले 13 साल से और आरती पिछले 9 साल से काम कर रही थी। अब दंपत्ति पुर्नवास नीति के तहत नया जीवन शुरू कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...