रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
शनिवार की बड़ी खबरें
लापरवाह प्राचार्य सहित शिक्षकों पर गिरी गाज
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर आत्मानंद स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों की लापरवाही के चलते कलेक्टर ने प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
स्क्रैप व्यापारी के यहां पड़ा छापा
छत्तीसगढ़ के कोरबा में GST की टीम ने एक कबाड़ व्यापारी के यहां छापेमारी की है। टीम द्वारा कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर छापामार कार्रवाई की है। रायपुर से आई टीम के द्वारा घर और गोदाम दोनों में छापेमारी की जा रही है।
नक्सल बेल्ट में बही उल्टी गंगा
बस्तर संभाग में जब भी नए सुरक्षा कैंप खोले जाने की बात आती है, ग्रामीण सड़कों पर उतर आते हैं और कैंप का विरोध करते हैं। कई दफा ग्रामीणों पर गंभीर आरोप भी लगाए जाते हैं, लेकिन कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के जाड़ेकुर्से गांव से इसके विपरीत मामला निकल कर आया है। यहां गांव में स्थापित सीएएफ कैंप को हटाने जब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो ग्रामीण विरोध में उतर आए। कैंप यथावत रखने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह बुधवारी में रहस्यमय चोरी हो गई। पता चला है कि, सिविल ऑफिस के तीन ताले टूट गए हैं, सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यह चोरी है अथवा इसके पीछे कोई रहस्य है इसका पता तो तब चलेगा जब मामला पुलिस मामले की जांच करेगा।
भाजपा नेता की पुलिस के साथ झड़प के बाद थाने में हंगाम
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार की रात एक बार फिर से बवाल हो गया। पलारी पुलिस के साथ भाजपा नेता और नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का विवाद हो गया। विवाद के बाद भाजपाइयों ने रात दो बजे तक थाने के बाहर हंगामा किया। बलौदाबाजार एसपी ने पलारी टीआई और दो आरक्षकों को सस्पेंड किया तब जाकर भाजपाइयों का बवाल शांत हुआ।