रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी ख़बरें 

सीएम साय का बस्तर दौरा : सीएम विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा, सुकमा और कोण्डागांव के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे दंतेवाडा में आयोजित कार्यक्रम विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.40 बजे सुकमा जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और वहां मिनीस्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां रोड शो में शामिल होने के पश्चात स्टेडियम ग्राउंड विकास नगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 

3 दिवसीय राज्य युवा महोत्सव : राजधानी रायपुर में 3 दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। युवा महोत्सव के दूसरे दिन आज "सुपर 30 फ्रेम" आनंद कुमार युवाओं से संवाद करेंगे। वहीं मंगलवार 14 जनवरी को राज्यपाल विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा सुप्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास और स्थानीय कवि, कवि सम्मेलन में समा बांधेंगे। 33 जिलों से आने वाले करीब 3 हजार 500 युवा कलाकार प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं।