Logo
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी खबरें 

दो जिलों के दौरे पर सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम साय कोरबा और रायगढ़ में जनसभा और रोडशो में शामिल होंगे। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। 

कवासी लखमा की जमानत याचिका पर होगा फैसला

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका पर आज फैसला होगा। आबकारी घोटाले मामले में अग्रिम जमानत के लिए कवासी लखमा ने याचिका लगाई है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। ईओडब्ल्यू केस में कवासी लखमा ने जमानत याचिका लगाई है। 

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुरू की चुनाव की तैयारी  

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। नौ चरण में चुनाव होंगे। 27480 मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। रायपुर भिलाई में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 14 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 3 मई को होगा। 6 मई को मतगणना और परिणाम जारी होंगे। 

5379487