रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

दिल्ली दौरे पर सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा करेंगे। 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। 

कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड बढ़ी

आबकारी घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी गई है। रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को कवासी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई। ईडी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 4 मार्च तक रिमांड बढ़ाई है। कवासी ने विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। 20 फरवरी को फैसला आएगा। 

बंग्लादेशियों को पनाह देने वाले आरोपी के खिलाफ सर्कुलर जारी

बंग्लादेशियों को पनाह देने वाले फरार आरोपी के खिलाफ सर्कुलर जारी कर दिया गया है। रायपुर पुलिस ने शेख अली के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।  9 फरवरी को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस एक और आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर, शेख साजन को फिर से रिमांड पर ले सकती है। रायपुर के फर्जी पते से पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज बनवाए गए थे।