रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

तीसरे चरण का मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान होगा। 50 विकासखंडों में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 30 हजार 990 पंच, 3802 सरपंच, 1122 जनपद सदस्य, 145 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव के लिए 11 हजार 430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। 

गंगाजल से स्नान करेंगे जेल में बंद कैदी

जेल में बंद कैदी गंगाजल से स्नान करेंगे। 25 फरवरी को गंगाजल से सामूहिक स्नान करेंगे। छत्तीसगढ़ के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी गंगाजल से स्नान करेंगे। कैदियों को गंगा जल से स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिलेगा।