Logo
AICC के महासचिव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 15वां दिन है। चेंबर चुनाव के लिए नामांकन खरीदने का आज आखरी दिन है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

जेल में लखमा से मिलेंगे सचिन पायलट

AICC के महासचिव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वे नियमित फ्लाइट से रायपुर पहुंचेंगे। 10 बजे सेंट्रल जेल रायपुर जाएंगे। वहां पर वे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे। 2 बजे राजीव भवन में कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे। शाम 5 बजे नियमित फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।  

विधानसभा बजट सत्र का 15वां दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 15वां दिन है। प्रश्नकाल में मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी जवाब देंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे। सदन में जांजगीर चांपा में रेडी टू ईट का मामला गूंजेगा। विधायक बालेश्वर साहू महिला एवं बालविकास मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। सदन में बलौदाबाजार जिले के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों का मुद्दा गूंजेगा। विधायक संदीप साहू उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अमर अग्रवाल सरकारी उपक्रम संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी शासकीय विधि विषयक कार्य को पुनःस्थापित करेंगे। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 

चेंबर चुनाव के लिए नामांकन खरीदने का आज आखरी दिन

चेंबर चुनाव के लिए नामांकन खरीदने का आज आखरी दिन है। संयुक्त पैनल के तीनों उम्मीदवार सतीश थोरानी,निकेश बरडिया और अजय भसीन नामांकन खरीदेंगे। चेंबर में 69 पदों के लिए निर्वाचन होगा। अब तक सिर्फ तीन फॉर्म ही बिके हैं। 

कवासी लखमा से ईडी करेगी पूछताछ 

गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से EOW जेल में पूछताछ करेगी। 19 और 20 मार्च को जेल में जाकर EOW की टीम पूछताछ करेगी। ईडी की विशेष कोर्ट से पूछताछ की अनुमति मिली। 

5379487