Logo
CSK Match Tickets: CSK बनाम MI मैच के टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। आईपीएल के इस एल क्लासिको को अगर देखना है तो आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे और आप कहां से टिकट खरीद सकते। यहां जानें।

CSK Match Tickets IPL 2025: आईपीएल 2025 में फैंस का सबसे पसंदीदा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच के टिकट की बिक्री शुरू हो गई। टिकट chennaisuperkings.com और district.in पर उपलब्ध हैं। टिकट की कीमतें 1700 से 7500 के बीच रखी गई हैं। अलग-अलग स्टैंड्स के लिहाज से आप टिकट की कीमत चुकाकर स्टेडियम में मैच का मजा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्टैंड्स के हिसाब से टिकट की कीमतें क्या हैं। 

टिकट की कीमत और स्टैंड डिटेल्स:
₹1,700 – C/D/E Lower

₹2,500 – I/J/K Upper

₹3,500 – C/D/E Upper

₹4,000 – I/J/K Lower

₹7,500 – KMK Terrace

टिकट को ट्रांसफर भी किया जा सकता
CSK ने फैंस को एक खास सुविधा दी है। मैच शुरू होने से 6 घंटे पहले तक टिकट ट्रांसफर किया जा सकता है। यानी अगर आपने टिकट बुक किया है, तो आप अपने टिकट किसी और को दे सकते हैं, बशर्ते यह ट्रांसफर 6 घंटे पहले हो जाए।

अन्य मैचों के टिकट कब मिलेंगे?
चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य घरेलू मुकाबलों के टिकट धीरे-धीरे मैच की तारीख के करीब आने पर रिलीज किए जाएंगे।

CSK बनाम MI टिकट कैसे बुक करें?
आईपीएल 2025 के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। CSK बनाम MI मैच के टिकट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बुक किए जा सकते हैं:

  1. BookMyShow (वेबसाइट और ऐप)
  2. Paytm Insider
  3. IPLT20.com (आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट)
  4. TicketGenie

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के आसान स्टेप्स:

  • अपने पसंदीदा टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं।
  • CSK vs MI मैच चुनें और पसंदीदा स्टैंड का चयन करें।
  • अपनी डिटेल्स भरें और पेमेंट करें।
  • कन्फर्मेशन और QR कोड प्राप्त करें जिससे स्टेडियम में एंट्री मिलेगी।

IPL 2025: CSK match schedule at Chennai

CSK vs MI: 23 मार्च 2025

CSK vs RCB: 28 मार्च 2025

CSK vs DC: 5 अप्रैल 2025

CSK vs KKR: 11 अप्रैल 2025

CSK vs SRH: 25 अप्रैल 2025

CSK vs PBKS: 30 अप्रैल 2025

CSK vs RR: 12 मई 2025

चेन्नई फैंस के लिए ये शानदार मौका है अपने फेवरेट खिलाड़ियों को स्टेडियम में बैठकर लाइव देखने का।  इस मैच को लेकर फैंस काफी क्रेज है। ऐसे में अगर आप भी इस मुकाबले को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं तो जल्दी टिकट बुक करना होगा। 

jindal steel jindal logo
5379487