देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के रिहायशी इलाके में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। इस दौरान हाथी ने धनसीर धान खरीदी केंद्र में घुसने का भी प्रयास किया। लेकिन किसानों ने आवाज लगाकर उसे खदेड़ा दिया। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाई हुई है। साथ ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के लोगों से हाथी से दूर रहने की अपील भी की है।
हाथियों का आतंक
वहीं शुक्रवार को सरगुजा जिले में 35 हाथियों का दल बीती रात से विचरण कर रहा था। इस दौरान हाथियों के दल ने 5 एकड़ से अधिक में फैले फसलों को नुकसान पहुंचाया था। जिसमें गन्ना, आलू, सरसों सहित अन्य फसलें शामिल हैं। जिसके कारण भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी थी कि, वे हाथियों के नजदीक न जाएं। वन विभाग की टीम हाथियों के विचरण क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बनाए हुए थे और स्थिति पर नजर रखे हुए थे। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई थी। साथ ही लोगों को हाथियों के नजदीक न जाने की अपील कर रही थी ।
जंगली हाथी ने घर पर किया हमला
वहीं सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र के अरचोका गांव में हाथी ने घर की दिवार को ढहा दिया। जिसके कारण खाट में सो रही 7 माह की बच्ची की दबकर मौत हो गई। हादसे में बच्ची के साथ सो रही मां भी घायल हो गई थी। वहीं पिता और भाई ने भागकर जान बचाई। देर रात जंगली हाथी ने घर पर हमला किया था।