Logo
तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई है।

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई है। काफी देर तक जब दोनों अपने घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने खोज-बीन शुरू की, तब जाकर पता चला कि, दोनों मासूमों के कपड़े तालाव के किनारे पड़े हुए हैं। 

पुलिस ने छानबीन शुरू की

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, जिसके बाद तालाब में उन्हें तलाशा गया और दोनों के शव को बरामद किया गया। इस बात को सुनते ही परिजनों का रो-रो हुआ बुरा हाल हो गया है। मृतक बच्चों में एक का नाम रितेश साहू है, जो 12 साल का है। दूसरे का नाम दुरगेद्र चंद्रकार है। पूरा मामला दशरंगपुर गांव का है। 

ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया 

कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने छात्र को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर गए थे। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का था।

मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के ग्राम देवरीखुर्द के शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय का छात्र सूरज गोस्वामी अपने छोटे भाई तीरथ के साथ रोज की तरह स्कूल गया हुआ था। दोपहर को वह अपने दोस्त ओम के साथ स्कूल से निकलकर पास के तालाब में नहाने चला गया। इस दौरान वह तालाब में डूब गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से छात्र को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

5379487