Logo
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की 17 जनवरी को बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की 17 जनवरी बड़ी बैठक  को होगी। इस दौरान नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन चुनाव के संबंध में चर्चा होगी। साथ ही चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा होगी। इसके लिए नया रायपुर स्थित सेक्टर 19 अटल नगर में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें निर्वाचन आयोग के बड़े अधिकारी बैठक में शामिल होंगे।  

भाजपा ने सवन्नी के नेतृत्व में बनाई 10 सदस्यीय टीम

वहीं बीते दिनों नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा कर दी थी। प्रदेश भाजपा ने उक्त टीम बनाई है। टीम में संयोजक सहित 10 सदस्य शामिल किए गए थे। भूपेंद्र सवन्नी इस प्रदेश स्तरीय टीम के संयोजक बनाए गए हैं। टीम में संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक महस्के, अमित चिमनानी सदस्य होंगे।

संभागीय चयन समिति 

बस्तर संभाग के लिए विधायक विक्रम उसेण्डी संयोजक बनाया गया है एवं विधायक सुश्री लता उसेण्डी, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, विधायक विनायक गोयल, चैतराम अटामी, नीलकंठ टेकाम, आशा राम नेताम को सदस्य बनाया गया है। 

रायपुर संभाग के लिए सांसद रूपकुमारी चौधरी संयोजक

रायपुर संभाग के लिए सांसद रूपकुमारी चौधरी को संयोजक, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विधायक सुनील सोनी, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत सिंह, रोहित साहू, इन्द्रकुमार साहू, योगेश्वर राजू सिन्हा, संपत अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। 

दुर्ग संभाग के लिए सांसद संतोष पांडेय संयोजक

दुर्ग संभाग के लिए सांसद संतोष पांडेय को संयोजक एवं विजय बघेल, मधुसूदन यादव, रामजी भारती, भरत लाल वर्मा, अवधेश चंदेल, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, श्रीमती भावना बोहरा, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, अभिषेक सिंह को सदस्य बनाया गया है। 

बिलासपुर संभाग के लिए विधायक धरमलाल कौशिक संयोजक

बिलासपुर संभाग के लिए विधायक धरमलाल कौशिक को संयोजक बनाया गया है और देवेन्द्र प्रताप सिंह (सांसद राज्यसभा), सांसद राधेश्याम राठिया, श्रीमती कमलेश जांगडे विधायक पुन्नुलाल मोहले, अमर अग्रवाल, निर्मल सिन्हा, विकास रंजन महतो, नारायण चंदेल, विधायक धर्मजीत सिंह, प्रेमचन्द पटेल, सुशांत शुक्ला, प्रणव कुमार मरपच्ची को सदस्य बनाया गया है। 

5379487