पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है। कुआकोंडा ब्लाक में आज भाजपा समर्थित 9 जनपद सदस्यों, जिला पंचायत प्रत्याशी नंदलाल मूड़ामी और पायके मरकाम के साथ ही जनसमर्थक रैली निकालकर जनपद कार्यालय पहुंचे।
कुआकोंडा जनपद कार्यालय में नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा और प्रत्याशियों के समर्थक नकुलनार ग्राम के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दोनों ओर से पैदल रैली निकाली गई। रैली में मां दंतेश्वरी, माँ गंगादई, मां कोंडराज बाबा के जयकारे भी लगे। प्रत्याशियों ने कुआकोंडा तहसीलदार राहुल गुप्ता और जनपद सीईओ को विधिवत नामांकन जमा किया।
नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह होंगे आबंटित
बता दें कि, नामांकन वापसी की तिथि 6 फरवरी है। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित होंगे। इस बार मतदान 28 फरवरी को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे और प्रत्याशी का व्यवहार ही मुख्य मुद्दा रहेगा। नामांकन दाखिल करने में प्रत्याशियों के साथ उमड़ी भीड़ दशा-दिशा तय कर रही है। सभी दल चुनाव अपने-अपने मुद्दों को लेकर मैदान में हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इससे पहले कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया था।