रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोर- शोर से चल रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जनहित में एक विडियो जारी किया है। इस विडियो के माध्यम से मतदाताओं को यह समझाया गया है कि, इस नगरीय निकाय चुनाव में EVM पर अपना मतदान कैसे करना है।
जनहित में जारी विडियो के अनुसार, EVM यानि वोटिंग मशीन से पार्षद और महापौर को के लिए कैसे मत डालें यह समझाया गया है। वीडियो में बताया गया है कि, सबसे पहले सफ़ेद कागज पर अध्यक्ष या महापौर पद नाम के साथ उम्मीदवार के नाम होगे। जिसमे आप को अपनी पसंद के उम्मीदवार का चयन उसके सामने के बटन को दबाना है। बटन दबते ही एक छोटी बीप की आवाज सुनाई देगी।
इसके बाद आपको गुलाबी रंग के कागज पर पार्षद पदनाम के साथ उम्मीदवारों के नाम होंगे। जिसमें आप को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने वाला बटन दबाकर पार्षद के लिये मतदान करना है। ध्यान रहे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने पर एक से अधिक बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। दोनों वोट के दर्ज होने पर एक लम्बी बीप की आवाज सुनाई देगी, जो यह बताएगी कि, आपका वोट दर्ज हो चुका है।