Logo
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 68 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।

राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 68 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त कुल 67 नाम निर्देशन पत्रों के विधि मान्य होने के बाद 14 अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 53 अभ्यर्थी के मध्य निर्वाचन होगा। 

प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए निर्वाचन लडऩे वाले 53 अभ्यर्थियों को प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आबंटित किया गया। जिसमें जिला पंचायत राजनांदगांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1-पटेवा से दीपक बाई चन्द्रकाम को दो पत्तियां, किरण विनोद बारले को ऊगता सूरज, मधु भुनेश्वर बघेल को पतंग एवं वैजयन्त्री देवी सांडे को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2-लिटिया से कविता ओमप्रकाश साहू को दो पत्तियां, ललिता टार्जन जेड साहू को ऊगता सूरज, रामकुमारी देवांगन को पतंग एवं शीला टाकेश सिन्हा को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3-टेड़ेसरा से अंगेश्वर देशमुख को दो पत्तियां, भागवत दास साहू को ऊगता सूरज, चंदन सिंह कश्यप को पतंग, चंद्रिका प्रसाद तिवारी को छाता, मधुकर बंजारे को गाड़ी, संजय कुमार यादव को फावड़ा और बेलचा एवं संतोष कुमार देशमुख को बिजली का बल्ब, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4-सिंघोला से देवकुमारी साहू को दो पत्तियां, गीता गिरीश साहू को ऊगता सूरज, मधुबाला अंगेश्वर देशमुख को पतंग दिया गया। 

इन्हें दिए गए चुनाव चिन्ह 

वहीं शालिनी संध्या टोप्पो को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5-अर्जुनी से इन्दूमती चुनेश्वर साहू को दो पत्तियां, रीता सुयश नाहटा को ऊगता सूरज, विमल साहू (विभा) को पतंग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-आसरा से जागृति चुन्नी यदु को दो पत्तियां एवं नीलम टीकेश साहू को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7-तुमड़ीबोड़ से गिरधर वर्मा को दो पत्तियां, होमदत्त साहू को ऊगता सूरज, महेन्द्र कुमार यादव को पतंग, निर्मला जितेन्द्र सिन्हा को छाता एवं रामनाथ वर्मा को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8-बेलगांव से अनिता तिवारी को दो पत्तियां, कविता रविन्द्र अग्रवाल को ऊगता सूरज, किरण अमर साहू को पतंग, पुष्पा गौकरण वर्मा को छाता एवं सिंधु टाण्डिया को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9-राका से प्रभा रमेश साहू को दो पत्तियां, प्रशांत कोडापे को ऊगता सूरज एवं रधुवर प्रसाद अग्रवाल को पतंग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10-बोरतालाब से अनिता मंडावी को दो पत्तियां एवं रामछतरी बाई चन्द्रवंशी को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11- बम्हनी चारभाठा से अश्वनी चंद्रशेखर मण्डलोई को दो पत्तियां दी गई। 

प्रतीक चिन्ह किया गया आबंटित 

बिरम रामकुमार मंडावी को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12-गैंदाटोला से आजेन दास बंजारे को दो पत्तियां, अलख राम साहू को ऊगता सूरज, चुम्मन साहू को पतंग, गिरधारी को छाता, हिरेन्द्र कुमार साहू को गाड़ी, किरण रविन्द्र वैष्णव को फावड़ा और बेलचा, किरण साहू को बिजली का बल्ब, लेखराम चन्द्रवंशी को सिलाई की मशीन एवं राजकुमारी मनोज सिन्हा को हाथ चक्की, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13-कुमर्दा से गोपाल सिंह भुआर्य को दो पत्तियां, कांति भंडारी को ऊगता सूरज एवं प्रताप सिंह घावड़े को पतंग प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आबंटित किया गया है। 

इन्होने लिया नाम वापस 

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 5 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2-लिटिया से चित्रलेखा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3-टेड़ेसरा से धनेन्द्र कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7-तुमड़ीबोड़ से दीपक कुमार सिन्हा एवं जितेन्द्र सिन्हा ने नाम वापस लिया। इसी तरह आज निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1-पटेवा से प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2- लिटिया से रामेश्वरी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3- टेड़ेसरा से रमेश कुमार पाण्डेय एवं सुरेन्द्र दाऊ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4- सिंघोला से संध्या सुरेन्द्र दाऊ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5- अर्जुनी से भोजेश्वरी रवि साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7- तुमड़ीबोड़ से महेन्द्र वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11- बम्हनी चारभाठा से ईंगलाबाई हरदेवराम कतलाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12-गैंदाटोला से कौलेश्वर साहू एवं प्रकाश शर्मा ने नाम वापस लिया।

5379487