Logo
रायपुर में रोटरी क्लब के वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए पांच हस्तियों को सम्मानित किया गया। 

रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर में रोटरी क्लब के वोकेशनल के एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए पांच हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिनमें महालेखाकार के पूर्व सलाहकार भाजपा नेता सीए अमित चिमनानी को वित्तीय एवं सामाजिक क्षेत्र में  एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। 

रोटरी क्लब में आयोजित वोकेशनल अवार्ड सेरेमनी में डॉ राम शर्मा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर  विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। जिनमें रायपुर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष ,महालेखाकार छत्तीसगढ़ के पूर्व सलाहकार भाजपा नेता सीए अमित चिमनानी को वित्तीय एवं सामाजिक क्षेत्र में, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ युसूफ  मेनन को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गिरीश पंकज को साहित्य  प्रियंका कौशल को पत्रकारिता और बबीता अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। 

CA  Amit Chimnani
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीए अमित चिमनानी

भारत विश्व की तीसरी महाआर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर- चिमनानी 

भाजपा नेता अमित चिमनानी ने हनुमान चालीसा से करने पर रोटरी क्लब को बधाई देते हुए कहा कि, भारत विश्व की तीसरी बड़ी महाआर्थिक शक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। अगर भारत विकसित भारत बनने का सपना देख रहा है, तो इसमें आप सभी सामाजिक संस्थाओं के बुद्ध जीवियों का एक बहुत बड़ा योगदान है। सालभर चलने वाले आप लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विचार समाज तक आते हैं और उसके बाद फिर वह सरकारों तक पहुंच के योजनाओं का रूप लेकर देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान रोटरी क्लब वेस्ट के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सचिव गोपीचंद मथानी ,वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील अग्रवाल मौजूद रहे।

5379487