Logo
शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में शनिवार को अंतर महाविद्यालयीन वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रायपुर। शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में शनिवार को अंतर महाविद्यालयीन वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल, अतिथि डॉ. विपिन चन्द्र शर्मा खेल समन्वयक उच्च शिखा विभाग, शासन अतिथि मोहम्मद अकरम खान, ओलंपिक संघ संयुक्त सचिव,  डॉ. रामानंद यदु,  डॉ. प्रमोद मेने,  डॉ. प्रकाश बैद्य और विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी मौजूद रहे। 

प्राचार्य मैडम ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल पदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 महाविद्यालय हैं जिसमें शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी, संत गुरू घासीदास शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कुरुद, विप्र महाविद्यालय रायपुर, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, शासकीय महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर गुरूकुल महिला महाविद्यालय रायपुर और महाराजा अग्रसेन इंटर नेशनल महाविद्यालय रायपुर ने भाग लिया। 

इसे भी पढ़ेें : यातायात व्यवस्था पर पुलिस सख्त : पैदल मार्च निकालकर लिया जायजा, पार्किंग में लापरवाही करने वालों पर की गई कार्रवाई

इन महाविद्यालयों के बीच हुआ मैच 

पहला मैच शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय रायपुर और महाराजा अग्रसेन इन्टरनेशनल महाविद्यालय के बीच हुआ जिनका स्कोर (2-0) रहा। दूसरा मैच गुरूकुल महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय अभनपुर स्कोर (2-0), तीसरा मैच विप्र महाविद्यालय और शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी स्कोर (2-0), चौथा मैच पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कुरूद स्कोर (2-0) के बीच हुआ। सेमी फाइनल प्रथम मैच विप्र माविद्यालय, शासकीय माहविद्यालय अभनपुर (2-0) और दूसरा मैच शासकीय दू.ब. महिला माहविद्यालय रायपुर और शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कुरूद (2-0) के बीच हुआ। 

इसे भी पढ़ें : जल जगार महाउत्सव : 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन, सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोग 

शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय ने जीता खिताब

फाइनल मैच विप्र महाविद्यालय और शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय के बीच हुआ। जिसमें शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय विजेता रहीं। इस प्रतियोगिता द्वारा रायपुर सेक्टर टीम का गठन किया गया। जो 24 और 25 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसका आयोजन शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया जाना है। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा किया गया।

5379487