Logo
अपने-अपने घरों में पहले से जल को स्टोर करके रखें ताकी आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े...

रायपुर- पानी का संकट दो दिनों तक मंडराने वाला है। आप सभी अपने-अपने घरों में पहले से जल को स्टोर करके रखें ताकी आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। 17 और 28 जनवरी को पानी की सप्लाई नहीं होगी, यानी 1 लाख से ज्यादा घरों में पानी नहीं आने वाला...
बता दें, राइजिंग मेन लाइन खराब होने की वजह से तेलीबांधा चौक टनल क्रॉसिंग के अंदर की पाइप लाइन लीकेज हो गई है। इसी वजह से दो दिनों तक घरों में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। दरअसल, पाइपालइन की ठीक करने के लिए 17 जनवरी का पूरा दिन लगेगा। क्योंकि अधिकारियों ने 12 घंटे लगने की बात सामने रखी है। 

राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज...

आपको बता दें, मोवा-सड्डू की तरफ जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। जिसके चलते जल विभाग की टीम लीकेज की मरम्मत कर रही है। इस लीकेज की वजह से अवंति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी में पानी की टंकी में जल नहीं आएगा। अहम बात यह है कि, इन टंकियों के जरिए 1 लाख से ज्यादा घरों तक पानी जाता है। ऐसे में राजधानी रायपुर में हर जगह पानी की किल्लत देखने को मिलेगी, इसलिए बेहतर होगा कि, पीने का पानी आज ही अपने घरों में स्टोर करके रख लें...ताकी आपके दो दिन आसानी से निकल जाए...

कब किस टंकी की सफाई होगी...

नया भनपुरी स्थित पानी टंकी की दीवरों की कैमिकली डिसइंफेक्शन और सील्ट की सफाई होगी। 16 जनवरी को पुरानी भनपुरी और 17 जनवरी को खमतराई पानी टंकी की सफाई होगी। शहर के सभी पानी टंकियों की दीवारों को कैमिकली डिसइंफेक्शन कर कैमिकली स्प्रे से वाल्व को साफ करने के साथ सील्ट की सफाई का काम किया जाएगा। 

5379487