Logo
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

रायपुर। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आने वाले 3 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।    

मौसम विभाग ने बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी  

वहीं बलौदा बाजार, बलरामपुर, बेमेतरा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के आसार हैं। 

बस्तर संभाग के कई जिलों में हो रही बारिश 

बता दें कि, बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश जारी है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 230 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। नगरी में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80, पाटन, बलौदाबाजार और जगदलपुर में 70, दोरनापाल, बस्तर, तोंगपाल, छिंदगढ़ में 60 मिलीमीटर, अंबिकापुर, छोटेडोंगर, सुहेला, गंगालूर में 50, जगरगुंडा, भैरमगढ़, मानपुर, अकलतरा, भोपालपटनम में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है। 

प्रदेश में अब तक हो चुकी है 110.2 मिली मीटर बारिश 

प्रदेश में अब तक 110.2 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई। 19 जिलों में औसत से कम बारिश हुई जबकि, 5 जिले ऐसे हैं जहां कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 172.5 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। इस हिसाब से अब तक 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 

30 जून तक भारी बारिश के आसार 

वहीं मौसम विभाग की माने तो सरगुजा और उससे लगे संभाग में 30 जून तक भारी बारिश के आसार हैं। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इन जगहों पर दोपहर में हल्की बारिश हुई।  

5379487