Logo
मरवाही वनमंडल में एक बार फिर सफेद भालू का शावक दिखा। सूचना मिलने पर वन विभाग ने भालु का रेस्क्यू कर लिया है।

आकाश पवार-पेंड्रा। मरवाही वनमंडल की पहचान यहां पाए जाने वाले दुर्लभ जानवरों से है। यहां पर भालू और सफेद स्लोथ बियर पाए जाते हैं। लोगों को इस वन मंडल में एक बार फिर से एक सफेद भालू शावक पेड़ पर चढ़ा दिखा। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर लिया है। रेस्क्यू के बाद भालू के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अब वन विभाग इस भालू को उसकी मां से मिलवाने का प्रयास करेगा। 

वन विभाग ने बिछड़े हुए भालु के शावक को मां से मिलाया 

पिछले दिनों एक सफेद भालू मरवाही महोरा में सड़क किनारे बीमार हालत में नजर आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल में उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ दिया था।

शहरों की ओर रूख कर रहे जंगली जानवर 

उल्लेखनीय है कि, जंगलों की कटाई और अवैध उत्खनन से भालू सड़क किनारे और आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वन विभाग जंगलों में पानी की भी व्यवस्था नहीं कर रहा है। इस वजह से जंगली जानवर खाने-दाने की तलाश में जंगल छोड़कर शहरों की ओर रूख कर रहे हैं। 

5379487