आकाश पवार- पेंड्रा। आखिरकार आज लंबे समय तक रेलवे फाटक बंद रहने का खामियाजा पेंड्रारोड स्टेशन के समीप गोरखपुर रेलवे फाटक में एक युवक को जान गंवाकर उठाना पड़ा। यहां शहडोल दिशा की ओर पार करते समय युवक मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का युवक का नाम दुर्गेश यादव है। वह गोरखपुर के रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, काफी देर तक फाटक बंद रहने पर घर जाने के लिए पैदल रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। इस दौरान बिलासपुर शहडोल मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

इसे भी पढ़ें...चार ट्रेने फिर होंगी प्रभावित : रांची मंडल में चलेगा काम, दो ट्रेने रहेंगी रद्द, दो चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

रहवासी अंडर ब्रिज बनाए जाने की कर रहे मांग

बता दें कि, तीसरी लाइन बनने के बाद गोरखपुर रेलवे फाटक काफी देर तक अक्सर बंद रहता है। दिन में कई बार फाटक बंद होने के कारण लंबी लाइन भी लग जाती है। यहां के रहवासी इस जगह पर अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। रेलवे की ओर से अनदेखी की जा रही है।