श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम नगर पालिका द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई को बचाकर पुराने पेवर को उपयोग में लाकर कबाड़ से जुगाड़ का अनोखा प्रयोग सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने किया है। जहां 16 हजार वर्गफुट जगह पर पेवर बिछाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि, राजिम- रायपुर रोड पर कुर्रा से लेकर नवापारा तक चार किलोमीटर की फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में शहर के सबसे बड़े आकर्षक गुलाब गार्डन के पास नाली खुदाई की गईं थी। फोरलेन सड़क बनने से रोड का लेबल 5 से 6 फूट ऊपर हो गया। चूंकि, सड़क बन चुकी है, वहीं गार्डन के सामने नाली तक 16 फीट चौड़ी एवं 100 फीट लंबी जगह पर ऊबड़- खाबड़, बड़े- बड़े गढ्ढे हो गए थे, जहां गंदगी का आलम था। सीएमओ श्री मिश्रा के दूरदर्शी सोच ने गार्डन के उस हिस्से को समतल कर नल घर टंकी परिसर में पुराने पेवर जिसे निकालकर रखा हुआ था। उसे बहुत अच्छे ढंग से गार्डन के सामने लगाया गया।
16 हजार वर्गफुट में लगाए जा रहे पेवर
मालूम हो कि, वार्ड क्रमांक 13 एवं 18 में बिछे हुए पुराने साबुत पेवर जो रोड बनाने के कारण उखाड़े गए थे। उसे पुन: साफ करके लगभग 16000 वर्गफुट खाली स्थान पर बिछाया गया। इतने बड़े स्थान पर यदि नए पेवर लगाने के लिए टेंडर किया जाता तो लगभग ढाई से तीन लाख रूपए खर्च होते। अब केवल मजदूरी के पैसे देकर इतने बड़े स्थान पर पेवर लगाए गए है। नाली खोदने से निकले मलमें एवं नगर के विभिन्न स्थानों पर पड़े मलमो को उपयोग कर गढ्ढों को भरा गया है। इस तरह जनता के गाढ़ी कमाई एवं टैक्स के पैसे का दुरुपयोग न करके पेवर को दुबारा उपयोग में लिया जाना सीएमओ की दूरदर्शी सोच एवं फिजूलखर्ची पर अंकुश की भावना को दर्शाता है। पूरे काम में पेवर बिछाने के लिए केवल मजदूरी का ही भुगतान किया गया जो ऊबड़- खाबड़ एवं गढ्ढे को समतल करके उस पर बेस तैयार करके पेवर बिछाया गया है। इससे गार्डन के आस-पास की खुबसूरती बढ़ गई है। गार्डन के गेट से लगे खाली जगह पर पेवर लगने से गंदगी भी नहीं रहेगी। भाजपा नेता व नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा,समाजसेवी कै लाश शुक्ला, पूर्व सभापति रमेश तिवारी सहित शहर के गणमान्य नागरिको ने सीएमओ प्रदीप मिश्रा के इस पहल की तारीफ की है।
पार्किंग एवं चाट गुपचुप ठेला के लिए मिलेगा पर्याप्त स्थान
गुलाब गार्डन नवापारा का सबसे बड़ा गार्डन है। यहां रोज सुबह-शाम सैकड़ों लोग आते है। चूंकि यह गार्डन रायपुर-राजिम मुख्य मार्ग पर स्थित है जहां हजारों गाड़ियां रोज चलती है। गार्डन आने वाले तमाम लोगों को सड़क में ही गाड़ियां पार्क करनी पड़ती थी एवं ठेले मुख्य मार्ग पर खड़े किए जाते है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। अब ऊबड़-खाबड़ स्थान को व्यवस्थित कर पर पार्किंग एवं चौपाटी नए सुविधायुक्त स्थान मिल जाने से लोगो को सुविधा मिलेगी। दुर्घटना का भय नहीं रहेगा।
राजीव गांधी चौक की खूबसूरती को लग गई चार चांद
गार्डन के पास राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित है किंतु रोड बनने से इस स्थान पर गंदगी एवं गढ्ढे हो गए थे। अब इस स्थान पर पेवर लग जाने से राजीव गांधी प्रतिमा स्थल भी सुंदर दिखने लगा है। इस संबंध में सीएमओ प्रदीप मिश्रा से चर्चा करने पर उन्होने कहा कि साफ-सफाई विकास एवं जनता की सुविधा पर विशेष ध्यान, फिजूल खर्ची पर अंकुश नगर में स्वच्छता एवं विकास के अधूरे काम पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाकर उस पैसे को जरूरी एवं आवश्यक कामों में खर्च करने की योजना है। नगर के गार्डन को सुंदर एवं सर्वसुविधायुक्त बनाने में निरंतर कार्य किए जा रहे है। आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
डिवाइडर का रंगरोगन का काम जारी
नगर में दीनदयाल उपाध्याय चौक से पंजवानी चौक तक गंज रोड में डिवाइडर बनाया गया है। जिसमें पिछले अनेक वर्षों से न तो रंग रोगन हुआ है और न ही दरारों को रिपेयरिंग किया गया। नगर का यह सबसे प्रमुख व्यापारिक मार्ग है। अब इस मार्ग पर बने डिवाइडर को बाहरी मजदूर से काम न लेकर पालिका के मजदूरों से टूटे एवं क्रैक डिवाइडर को मरम्मत करवाके पालिका के ही मजदूरों से आकर्षक रंग रोगन का काम किया जा रहा है। इससे पालिका के मानव संसाधन का समुचित उपयोग होने के साथ-साथ इस मार्ग की खूबसूरती एवं रौनक बढ़ जाएगी। पालिका की योजना है कि गंज रोड के सभी डिवाइडर में रिपेयरिंग एवं रंगरोगन कर नगर की सुंदरता बढ़ाई जाएगी।