Delhi Crime News: इन दिनों सोशल मीडिया पर धाक बनाने, किसी को इंप्रेस करने और वायरल होने के लिए लोग अजीबोगरीब हरकतें कर जाते हैं। इसके कारण अक्सर नए-नए तरीके आजमाए जाते हैं। कभी कोई सोशल मीडिया पर शायरी लिखकर अपने प्रेमी या प्रेमिका को इंप्रेस करना चाहता है, तो कोई अच्छी-अच्छी तस्वीरें अपलोड करके, तो वहीं कई लोग हथियारों के साथ फोटो अपलोड करके अपनी धाक दिखाने की कोशिश करते हैं, जो कई बार उन पर ही भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ किया दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके के 20 वर्षीय हर्ष ने।
अवैध हथियार के साथ अपलोड की फोटो
दरअसल, दिल्ली के दक्षिणपुरी में 20 वर्षीय हर्ष ने अपने इलाके में धाक जमाने और अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खतरनाक तस्वीरें अपलोड कर दीं। इन तस्वीरों में हर्ष हथियारों के साथ नजर आ रहा था। हर्ष के हाथ में मौजूद हथियार अवैध तो था ही, साथ ही उन तस्वीरों को इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से अपलोड किया गया था।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा: आपस में टकराने के बाद दो कार में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई घायल
इन तस्वीरों को इलाके के लोगों ने और उसकी गर्लफ्रेंड ने देखा या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन बदकिस्मती से ये तस्वीर दक्षिणी जिला पुलिस के एटीएस ने देख ली। इसके बाद एटीएस की टीम ने हर्ष को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने हर्ष और उसके नाबालिग दोस्त पर की कार्रवाई
इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर हर्ष की तलाश शुरू की गई। इसी बीच जानकारी मिली कि दो युवक अवैध पिस्टल लेकर अंबेडकर नगर क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए घूम रहे हैं। एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए युवकों में हर्ष और उसका नाबालिग दोस्त था।
पुलिस को इनके कब्जे से दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके बाद एटीएस ने आर्म्स एक्ट के तहत अंबेडकर नगर में एफआईआर दर्ज कर हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है और उसके नाबालिग दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सत्ता में आने पर दिल्ली में देगी 400 यूनिट तक फ्री बिजली